शुक्रवार, 27 मार्च 2015

भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर टिप्पणियों और चुटकुलों की बाढ़

हार का ठीकरा अनुष्का के सिर



सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा। विश्वकप क्रिकेट के सैमीफाइनल में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया का हाल कुछ ऐसा ही था। विश्व कप में भारत का 7 मैचों में शानदार जीत का सफर ऑस्ट्रेलिया से हार के साथ समाप्त हो गया। ‘मौका-मौका’ और ‘ओन्ट गिभ इट बैक’ के जुमलों से उत्साह में भरे फैंस के लिए यह किसी त्रासदी से कम नहीं था। सोशल मीडिया पर टिप्पणियों की बाढ़ आ गई और निशाने पर रही अनुष्का शर्मा। विराट से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए लोग हार का ठीकरा अनुष्का के सिर फोडऩे लगे।
पहले कहा जा रहा था कि अनुष्का शर्मा वल्र्ड कप के दौरान आस्ट्रेलिया नहीं जाएंगी, लेकिन मैच के दौरान उन्हें दर्शक दीर्घा में देखा गया। शिखर धवन के आउट होने के बाद विराट बैटिंग करने आए तो इस बीच अनुष्का को कई बार टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया। महज एक रन पर कोहली के आउट होते ही अनुष्का को लेकर टिप्पणियों का दौर शुरू हो गया। कुछ लोगों ने उन्हें ‘पनौती’ और ‘आपदा’ तक कह डाला। कोहली-अनुष्का को लेकर तरह-तरह के मजाक किए जाने लगे। कहा गया-‘ये है सच्चा प्यार, कोहली के एक रन के लिए अनुष्का ऑस्ट्रेलिया पहुंच गईं।’ अपनी तल्ख भाषा को लेकर चर्चाओं और आलोचनाओं में रहने वाले कमाल आर. खान अनुष्का पर तंज करने में सबसे ज्यादा मुखर रहे। उन्होंने ट्वीट किया -‘विराट कोहली के 1 रन पर आउट होते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुष्का को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। राष्ट्रपति खुद अनुष्का को यह आवार्ड देंगे।’ कमाल आर. खान ने तो अनुष्का को देशद्रोही तक करार दे दिया और उनकी फिल्मों का बॉयकॉट करने की अपील कर डाली। भारत की हार से वे इतने आहत हुए कि उन्होंने अगले विश्व कप तक क्रिकेट न देखने की कसम खा ली। हालांकि, खान को जानने वाले इनकी कसमों पर मुश्किल से ही एतबार कर पाते हैं। पहले भी उन्होंने घोषणा की थी कि अगर लोकसभा चुनाव में भाजपा जीतती है और मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह देश छोडक़र चले जाएंगे। क्रिकेटरों पर अपनी खीज उतारते हुए उन्होंने आईपीएल के फ्लॉप रहने की भविष्यवाणी भी कर दी।
ट्विटर पर वीरवार को विश्व कप ही छाया रहा। विराट के लचर प्रदर्शन और इसके लिए अनुष्का को जिम्मेदार मानने वालों की टिप्पणियों की बाढ़ आ गई। कोहली के पांच मिनट वाले विज्ञापन से जोडक़र कई कमेंट्स किए गए। ‘विराट यहां 5 मिनट के लिए ही आए, थैंक्यू अनुष्का’, ‘क्या पता अनुष्का ने विराट को 5 मिनट के अंदर ही लौटने को कहा हो’, ‘जबसे वो एड बना है, विराट मैं तुम्हें 5 मिनट में देखना चाहती हूं, तबसे विराट 5 मिनट में निकल लेता है...’ जैसे कमेंट्स अलग-अलग हैशटैग के साथ किए जाने लगे।
अनुष्का का समर्थन भी : चुटकुलों और कमेंट्स की भरमार के बीच अनुष्का के समर्थन में भी काफी लोग नजर आए। ‘कोहली’ और ‘अनुष्का’ के नाम से अलग-अलग ट्रेंड्स में लोगों ने अनुष्का को कोहली के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने का विरोध किया। लोगों ने सवाल किया कि अगर भारत जीत जाता तो क्या आज आलोचना करने वाले लोग अनुष्का को सम्मान देने के लिए आगे आते। उन्होंने कहा कि केवल कोहली ही निशाने पर क्यों, अन्य खिलाडिय़ों ने भी तो कोई कमाल नहीं किया। कुछ लोगों की राय थी कि इस हार को भूलकर अगले विश्व कप पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर होगा।
बीसीसीआई का पल्स पोल भी फेल : भले ही टीम इंडिया वल्र्डकप से बाहर हो गई हो लेकिन वल्र्ड कप का उत्साह हमेशा की तरह अपने चरम पर था। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कैसे पीछे रहता। संस्था ने भारत की जीत का आकलन करवाने के लिए अपनी आधिकारिक वैबसाइट पर एक सर्वे तक करा डाला। संभवत: भारत के खेल इतिहास में किसी खेल नियामक संस्था द्वारा कराया गया यह पहला सर्वे है। नाम है पल्स पोल। इस सर्वे में 20 हजार 696 वोट पड़े, जिसमें से 80 प्रतिशत ने कहा कि भारत विजेता होगा, जबकि 20 प्रतिशत ने कहा कि भारत हार जाएगा। हालांकि, अब स्थिति साफ हो गई है और भारत अब वल्र्डकप से बाहर है।
----------------
मैं अपने देश से प्यार करता हूं और इसीलिए मुझे क्रिकेट से नफरत है। क्रिकेट देश के लोगों को अनुत्पादक बना देता है। लोग काम छोडक़र क्रिकेट देखने में लग जाते हैं। -राम गोपाल वर्मा
----------------------------------------------------
ये बेहद अफसोसजनक है कि अगर कोई खिलाड़ी अच्छा नहीं खेलता है तो लोग उसके साथी पर बरसने लगते हैं। भावना में बहिए, पर ऐसा भेदभाव नहीं कीजिए।     -चेतन भगत